बैतूल शहर में खुलेआम चल रहा है सट्टे का कारोबार

बैतूल शहर में खुलेआम चल रहा है सट्टे का कारोबार

R9 भारत के साथ रामेशवर लक्षणे की रिपोट बैतूल से

 

बैतूल शहर में इन दिनों खुलेआम सट्टा चल रहा है.। सट्टा खिलाने वाले और खेलने वाले दोनों को ही पुलिस का कोई डर नहीं है. जिले के कोतवाली थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर अम्मू नामक व्यक्ति सट्टे का कारोबार कर रहा है। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर ये सवाल उठता है कि इतने दिनों तक चल रहा यह सट्टा का कारोबार शहर के बीचोबीच पुलिस की निगाह में क्यों नही आ रहा है। वहीं कोतवाली थाने से चन्द दूरी पर सट्टा लिखा जाता है लेकिन इसकी खबर पुलिस प्रशासन को है या पुलिस अनजान बनी हुई है कोतवाली क्षेत्र में जगह-जगह सट्टे का कारोबार चलता है। सुबह से शाम तक पर्चियां कटती है। लाखों रुपए का लेनदेन होता है। इसकी जानकारी थाना पुलिस को भी है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती।

एजेंटों से कटवाते सट्टा-पट्टी
बड़े खबाड़ी के एजेंट जो पट्टी काटते हैं रोज हर गली-मोहल्ले में आसानी से पट्टी काटते नजर आते हैं। इनमें से कुछ आदतन किस्म के लोग खुलेआम पट्टी काटकर और मोबाइल के माध्यम से भी इस अवैध कारोबार को संचालित कर लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रहे हैं। जिसकी जानकारी शायद पुलिस को छोड़कर सभी को है। सट्टे के हिसाब-किताब की जगह बार-बार बदल कर बड़े खाईवाल अपनी होशियारी का भी परिचय देने की कोशिश करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!