भाटपार रानी तहसील परिसर में किसान सभा ने एक दिवसीय धरना देकर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

भाटपार रानी।आज भाटपार रानी तहसील परिसर में किसान सभा ने एक दिवसीय धरना देकर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

 

उत्तर प्रदेश में हरिद्वार से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर दुकानदारों को अपना पहचान पत्र लगा कर दुकानदारी करने के तुगलकी फरमान को तुरंत वापस लेने की मांग की। छत्तीसगढ़ में हिन्दू युवा वाहिनी और आरएसएस के गुंडों द्वारा, सहारनपुर के तीन चालकों की हत्या के मामले में गिरफ्तारी की मांग की गई। बिजली का निजीकरण बंद करने तथा सभी प्रकार के बिलो को माफ करने। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की मांग की गई। उपभोक्ताओं को ग़लत बिजली बिल भेजना बंद किया जाए। प्रीपेड मीटर न लगाया जाए। स्मार्ट मीटर किसी भी दशा में न लगाया जाए। संविदा कर्मियों को स्थाई किया जाय।गलत बिलो को सही करने के लिए धन उगाही बंद किया जाए। प्रतापपुर चीनी मिल पर बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान तुरंत किया जाय।भटनी, बैतालपुर, देवरिया, गौरी बाजार चीनी मिलों को चालू किया जाय। जंगली जानवरों से किसानों के फसल की सुरक्षा की जाय। ऐसे गोबंश जो आवारा छोड़ दिए जाते हैं,को सरकार क्रय करें। बंद पड़े राजकीय नलकूपों को तुरंत चालू किया जाय। चकबंदी विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को तुरंत बंद किया जाए।चक मार्ग आदि के नाम पर व्यापक स्तर पर किसानों को जो अनभिज्ञ हैं,को खासे परेशान किया जा रहा है। मौके को बिना देखे चकमार्ग कहीं से कहीं निकाल दिया जा रहा है। जिससे भविष्य में विवाद संभव होगा।इस बिषय को लेकर 3 अगस्त को व्यापक रूप से तहसील परिसर में प्रदर्शन किया जाएगा।जिन गांवों में चकबंदी हो रही है,उन गांवों के किसानों का भी किसान क्रेडिट कार्ड तुरंत बनना चालू होना चाहिए।पात्र परिवारों का राशन कार्ड तुरंत बनाया जाय। नेशनल हाईवे का सर्किल रेट के हिसाब से भुगतान किया जाए। चकिया कोठी, बरियारपुर के जमीनों का मामला ठीक किया जाय। ग्राम सभा जोगऊर के उजाड़े गए लोगों को बसने के लिए जमीन दिया जाय।धरने में किसान सभा के जिला मंत्री कामरेड साधुशरण, कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला मंत्री कामरेड जयप्रकाश यादव, गंगा यादव, किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष एवं गन्ना वैज्ञानिक चन्द्रभान यादव,बृजानंद यादव, नथुनी सिंह कुशवाहा, रामनरेश कुशवाहा, रमाशंकर श्रीवास्तव आदि किसान नेताओं ने धरने को संबोधित किया। धरने में उपरोक्त के अतिरिक्त, विजय बहादुर चौरसिया, मुन्ना यादव ,कविलास,रबीन्द्र यादव,के एन सिंह, रामानंद गोड़, विश्राम, नबी रसूल,शेख अंसारी, श्रीमती, अनिता सिंह, सुभावती, कुसुम देवी,मंजु देवी, सावित्री देवी, निर्मला, बबिता,सितरमिया, मुन्नी देवी, आरती देवी, दीनानाथ,रमेश प्रसाद, किताब यादव, रामजीत आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!