समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के पुण्य तिथि पर रविवार को प्रखंड के बाजिदपुर पुल चौक स्थित इंदिरा गांधी स्मारक पर कोई नहीं किया याद। यहां तक कि कांग्रेसियों के अलावा समाजसेवी और किसी राजनीतिक दलों के लोगो ने भी इंदिरा गांधी के स्मारक पर पुण्य तिथि के अवसर पर याद करना भी उचित नहीं समझा गया। जिला में एक मात्र बाजिदपुर पुल चौक पर कांग्रेस के लोगो द्वारा इंदिरा गांधी का स्मारक बनवाया गया था। जिसपर हर साल जन्मतिथि और पुण्य तिथि पर कांग्रेस के लोगो द्वारा पुष्पांजलि कर याद किया जाता रहा है।
लेकिन कांग्रेस के एक वरीय नेता को जदयू में शामिल होने के बाद यहां कोई नाम लेवा तक नहीं है। कई लोगो ने बताया की यह बहुत ही दुखद बात है को हर जगह आज पुण्य तिथि मनाया गया लेकिन जहा इंदिरा गांधी का स्मारक बना हुआ है। वहा कोई पुष्प तक नहीं चढ़ाया गया है। इतना ही नहीं प्रतिमा पर घुल भरा है और स्मारक के चारो तरफ फल की दुकानें सजी है। प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया की हम तो कई दिनों से देवघर में हूं। पुण्य तिथि पर हुए अपमान से लोगो में तरह तरह की चर्चा की जा रहा है।