इटवा
भवानी शंकर राठौर की विशेष रिपोर्ट
इटावा में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी मेगा शिविर का हुआ आयोजन लाभार्थियों ने लिया लाभ
शिविर में कोरोना गाइडलाइन का रखा गया पूरा ध्यान
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटावा के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इटावा में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी मेगा शिविर दिनांक 22.01.2022 वार शनिवार को आयोजित किया गया। चिकत्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर जय किशन मीणा ने बताया कि मेगा शिविर उक्त दिनांक को सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि श्रीमती उमा सिंघल जिला परिषद सदस्य थे। वहीं संतोष मीणा उपखण्ड अधिकारी महोदय विकलांगता सर्टिफिकेट का वितरण किया गया ।
ब्लॉक मुख्य चित्सा अधिकारी महोदय डॉक्टर यादवेंद्र शर्मा ने बताया कि शिविर में कुल मरीजों कि संख्या 410 थी। शिविर मै कुल 16 विकलांगता सर्टिफिकेट जारी किए गए, covid वैक्सीनेशन मै 53 लाभार्थियों को कविद का टीका लगाया गया। चिकित्सा प्रयोगशाला मै1145 तरह कि जांचें कि गई। फिजिशियन, महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग, मनोचित्सक, शिशु रोग विशेषज्ञ,चेस्ट फिजिशियन, दंत रोग विशेज्ञ, साईक्रेटिक विशेषज्ञ, ओडियोमेट्रिस्ट, नेत्र सहायक सहित अनेक चिकत्सको ने अपना सहयोग प्रदान किया।शिविर मै विकलांगता प्रमाणपत्र, टेली मेडिसिन ऑनलाइन चिकत्सा सुविधा द्वारा मरीजों को परामर्श दिया गया ।
साथ ही शिविर मै 15 से 17 वर्ष तक के बच्चो का व 18 वर्ष से अधिक तक के कुल 53 लाभार्थियों का कोविद वैक्सीनेशन का कार्य भी किया गया।