मरीजों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होगी एंबुलेंस 108
कंचनपुर क्षेत्र वासियों के लिए खल रही एंबुलेंस की कमी आखिरकार पूरी हो गई है। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची राजस्थान सरकार द्वारा संचालित चिरंजीवी योजना के अंतर्गत 108 एंबुलेंस का सीएचसी प्रभारी डाक्टर पुरेन्द्र प्रताप सिंह सहित स्टाफ के कर्मचारियों ने स्वागत किया तथा कार्यक्रम में अतिथि वतौर मौजूद थानाधकारी देवेन्द्र कुमार शर्मा,डॉ पुरेन्द्र प्रताप, जिला अधिकारी देवेंद्र शर्मा, प्रोग्राम मैनेजर धर्मेन्द्र यादव, एंबुलेंस यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष व पायलेट शैलेन्द्र पचौरी की ओर से एंबुलेंस गाड़ी का फीता काटकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए शुभारंभ किया है। कार्यक्रम के बीच थाना अधिकारी देवेंद्र शर्मा ने कहा कि कंचनपुर सहित आस-पास के गांवो के लोगों को आपातकाल की स्थिति में 108 एंबुलेंस से शीघ्र ही अस्पताल तक पहुंचाने की सुविधा मिलेगी। जिससे ग्रामवासियों ने भी 108 एंबुलेंस के आने पर खुशी व्यक्त की।
R9 भारत
तहसील रिपोर्टर
रोहित पाराशर