कोटा खातोली
कोटा ब्यूरो चीफ मुकेश गोस्वामी
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य गुर्जर नेता विजय बैंसला का खातौली क्षेत्र आगमन पर गुर्जर समाज ने किया स्वागत
कोटा खातौली गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य विजय बैंसला का खातौली आगमन पर गुर्जर समाज के उपाध्यक्ष हर्षित गुर्जर “जौनी” के नेतृत्व में गुडला तिराहे पर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विजय बैंसला ने समाज के युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुर्जर समाज को एकजुट होकर एक मंच पर आना होगा।
आपसी मतभेद भुलाकर एक दूसरे का सहयोग करना होगा।
ज्यादा से ज्यादा शिक्षा पर जोर , मृत्युभोज, आदि समाजिक कुरीतियों को त्यागना होगा। इस अवसर पर साथ में सवाईमाधोपुर से एडवोकेट विरेन्द्र सिंह धाबाई ने भी सम्बोधित किया और कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास होगा।
समाज में जागरुकता लाने के लिए बेटियों को पढ़ाना होगा । बेटे और बेटियों के बीच भेदभाव मिटाना होगा । इस अवसर पर हर्षित गुर्जर ने समाज कि वास्तविक स्थिति से विजय बैंसला को अवगत कराया । इस अवसर पर स्वागत करने वालों में हर्षित गुर्जर “जौनी” राजस्थान गुर्जर महासभा कोटा संभाग उपाध्यक्ष, जुगराज गुर्जर, फूलसिंह गुर्जर, राजू गुर्जर, नरेश गुर्जर, धर्मराज गुर्जर, रामवतार गुर्जर, बुद्धि गुर्जर, आदि गुर्जर समाज के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।