आरबीएम में 60 लाख रूपये की लागत से निर्मित मोर्चरी का किया लोकार्पण
चिकसाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का किया शिलान्यास
आरबीएम में बनी मोर्चरी राजस्थान की बेहतर मोर्चरियों में शामिल
सुपर स्पेशिलियटी सेवाऐं शुरू होने के बाद जयपुर रैफर नहीं किये जायेंगे रोगी – डॉ गर्ग
भरतपुर, 22 जनवरी। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने शनिवार को 60 लाख रूपये की विधायक निधि से आधुनिक एवं सभी सेवाओं से परिपूर्ण मोर्चरी का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने चिकसाना में 4 करोड रूपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का शिलान्यास किया जिसका निर्माण आगामी जून माह तक पूरा हो जायेगा।
मोर्चरी के लोकार्पण के अवसर पर डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि भरतपुर में राज्य की सबसे आधुनिक एवं सभी सुविधाओं से परिपूर्ण मोर्चरी का निर्माण कराया गया है जिसमें शव को अधिक समय तक सुरक्षित रखने के लिए 6 डीप फ्रीजर लगाये गये हैं इसके अलावा इस मोर्चरी में मृतक के परिजनों बैठने के साथ-साथ ही 24 घंटें ड्यूटी डॉक्टर मौजूद रहने की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि आरबीएम चिकित्सालय के द्वितीय चरण के तहत 4 सुपर स्पेशिलिस्ट सेवाऐं प्रारम्भ होने के बाद कम से कम रोगियों को जयपुर रैफर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा स्कीम 10 में से 25 हजार स्क्वायर मीटर भूमि नर्सिग कॉलेज, ट्रोमा संेटर व चिकित्सकों के आवास के लिए आरक्षित की जा चुकी है।
डॉ गर्ग ने बताया कि आरबीएम चिकित्सालय में शीघ्र ही 1 करोड 50 लाख रूपये की लागत से नई सीटी स्कैन मशीन स्थापित की जायेगी और उद्योगपति एल एन मित्तल के सहयोग से कैंसर मोबाईल यूनिट चिकित्सालय को उपलब्ध करवाई जायेगी जो गॉव-गॉव जाकर संभावित कैंसर रोगियों की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि रोगियों को सस्ता, सुलभ एवं समय पर इलाज मिलें जिसके लिए चिकित्सा सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आरबीएम चिकित्सालय के विकास में नगर विकास न्यास व नगर निगम मिलकर सहयोग करेंगे। इस दौरान मंत्री डॉ गर्ग ने मनोनीत पार्षद बृजेन्द्र चीमा की अनुशंषा पर रामकटोरी नेत्र चिकित्सालय में आधुनिक जांच मशीन लगवाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार, जिला कलक्टर आलोक रंजन, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रजत श्रीवास्तव, पीएमओ डॉ जिज्ञासा साहनी ने अपने विचार व्यक्त किये।
इसी प्रकार चिकसाना गॉव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के शिलान्यास समारोह में तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि करीब 4 करोड रूपये की लागत से 30 बैड के बनने वाले इस चिकित्सालय भवन में रोगियों की जांच के लिए एक्स-रे, सोनोग्राफी एवं सभी प्रकार की सुविधाऐं मुहैया कराई जायेंगी। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण के बाद चिकित्सालय की एम्बूलेंस को चिकसाना लाया जायेगा जिसका उपयोग क्षेत्र के रोगियों को बेहतर इलाज के लिए भरतपुर अथवा जयपुर आने-जाने के लिए किया जायेगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शत-प्रतिशत पंजीयन करायें ताकि उन्हें 5 लाख रूपये का बीमा कवर प्राप्त हो सके। इस कार्यक्रम में नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार, प्रधान शकुन्तला सतीश सोगरवाल, उप प्रधान ओमप्रकाश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लक्ष्मण सिंह, उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार, विकास अधिकारी डॉ देवेन्द्र सिंह, सरपंच मानसिंह के अलावा नेमसिंह, राजकुमार, बन्टू, वीरेन्द्र सिंह, रवि मुरवारा आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर लोकेंद्र शर्मा
भरतपुर राजस्थान।