भरतपुर- अछनेरा एवं ऊंदरा से ठेई सडकों के चौडाईकरण का किया शिलान्यास, भरतपुर विधानसभा में करीब 100 करोड रूपये की सडकों के काम हुये प्रारम्भ

भरतपुर- अछनेरा एवं ऊंदरा से ठेई सडकों के चौडाईकरण का किया शिलान्यास,
भरतपुर विधानसभा में करीब 100 करोड रूपये की सडकों के काम हुये प्रारम्भ

भरतपुर, 22 जनवरी। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा है कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 100 करोड रूपये की लागत से नवीन सडकों का निर्माण, चौडाईकरण व सुदृढीकरण के कार्य प्रारम्भ कराये जा चुके हैं जिनके आगामी करीब 6 माह में पूरा होने के बाद क्षेत्र की सभी सडकें बेहतर बन जायेंगी।
डॉ गर्ग शनिवार को करीब 15 करोड रूपये की लागत से भरतपुर-अछनेरा सडक मार्ग के चौडाईकरण एवं ऊंदरा से ठेई गॉव तक की सडक के सुदृढीकरण कार्य का शिलान्यास करने के बाद आयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भरतपुर-अछनेरा सडक मार्ग के सुदृढीकरण व चौडाईकरण होने के बाद भरतपुर से आगरा के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पर्याप्त मीठा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए चम्बल एवं जल जीवन मिशन योजनाओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है और कुछ माहों बाद ही प्रत्येक घर में नलों द्वारा पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि भरतपुर-अछनेरा सडक मार्ग का चौडाईकरण 12 मीटर से बढाकर 15 मीटर कराने का प्रयास किया जा रहा है जिससे इस मार्ग पर वाहनों का दबाव के कारण लगने वाले जाम जैसी समस्या सेे निजात मिल जायेगी।
इस अवसर पर नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार, पंचायत समिति सेवर के प्रधान शकुन्तला सतीश सोगरवाल, उप प्रधान ओमप्रकाश सहित सरपंच व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
———-भरतपुर- अछनेरा एवं ऊंदरा से ठेई सडकों के चौडाईकरण का किया शिलान्यास,
भरतपुर विधानसभा में करीब 100 करोड रूपये की सडकों के काम हुये प्रारम्भ

भरतपुर, 22 जनवरी। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा है कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 100 करोड रूपये की लागत से नवीन सडकों का निर्माण, चौडाईकरण व सुदृढीकरण के कार्य प्रारम्भ कराये जा चुके हैं जिनके आगामी करीब 6 माह में पूरा होने के बाद क्षेत्र की सभी सडकें बेहतर बन जायेंगी।
डॉ गर्ग शनिवार को करीब 15 करोड रूपये की लागत से भरतपुर-अछनेरा सडक मार्ग के चौडाईकरण एवं ऊंदरा से ठेई गॉव तक की सडक के सुदृढीकरण कार्य का शिलान्यास करने के बाद आयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भरतपुर-अछनेरा सडक मार्ग के सुदृढीकरण व चौडाईकरण होने के बाद भरतपुर से आगरा के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पर्याप्त मीठा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए चम्बल एवं जल जीवन मिशन योजनाओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है और कुछ माहों बाद ही प्रत्येक घर में नलों द्वारा पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि भरतपुर-अछनेरा सडक मार्ग का चौडाईकरण 12 मीटर से बढाकर 15 मीटर कराने का प्रयास किया जा रहा है जिससे इस मार्ग पर वाहनों का दबाव के कारण लगने वाले जाम जैसी समस्या सेे निजात मिल जायेगी।
इस अवसर पर नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार, पंचायत समिति सेवर के प्रधान शकुन्तला सतीश सोगरवाल, उप प्रधान ओमप्रकाश सहित सरपंच व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

रिपोर्टर लोकेंद्र शर्मा
भरतपुर राजस्थान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!