मृतक आश्रित को 2 लाख की सहायता राशि का चैक प्रदान किया
भरतपुर, 22 जनवरी। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने शनिवार को बछामदी गॉव में टैªक्टर की टक्कर से मरने वाले रामकुमार की पत्नी श्रीमती विजय कुमारी को राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत 2 लाख रूपये की सहायता राशि का चैक प्रदान किया।
इस अवसर पर डॉ गर्ग ने मृतक आश्रिता को विश्वास दिलाया कि सरकार की अन्य योजनाओं के तहत भी लाभान्वित किया जायेगा। इस मौके पर प्रधान शकुन्तला सतीश सोगरवाल, उप प्रधान ओमप्रकाश, विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर लोकेंद्र शर्मा
भरतपुर राजस्थान।