पैदल अवलोकन के बाद थकान उतराने के लिए थडी पर बैठकर चाय की ली चुस्कियां
मछली मौहल्ले के बाहर चाय पीने लोहे के ड्रम पर ही बैठ गये डॉ गर्ग
भरतपुर, 22 जनवरी। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने करीब ढाई घंटे पैदल चलकर सुजानगंगा का अवलोकन किया तो गोवर्धन गेट पर मछली मौहल्ला के पास आकर थकान उताराने के लिए लोहे के ड्रमों पर बैठकर चाय की चुस्कियां ली और आम लोगों से उनके मन की बात जानी।
डॉ गर्ग छात्र जीवन की तरह थडी पर पडे लोहे के ड्रमों पर ही बैठकर जब चाय की चुस्कियों का आनन्द ले रहे थे तो लोगों ने उन्हें शहर के विकास में चल रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने लोगों से क्षेत्र में संभावित विकास की योजनाओं के बारे में भी सुझाव लिये। चाय की चुस्की लेते समय डॉ गर्ग के साथ नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार, जिला कलक्टर आलोक रंजन, आयुक्त कमल राम मीना व क्षेत्रीय पार्षद शैलेश पाराशर आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर लोकेंद्र शर्मा
भरतपुर राजस्थान।