R9 भारत निखिल वाधवा संवाददता तिल्दा नेवरा
किसान नेता व जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा ने ग्राम पंचायत टोहडा में शनि मंदिर के पास बोरिंग में सबमर्शिबल पम्प और सिंटेक्स टंकी पेयजल योजना का भूमिपूजन किया, इस टंकी के माध्यम से दर्री तालाब और प्राथमिक मिडिल स्कूल को 24 घंटे पानी की सुविधा मिलेगी, इस अवसर पर ग्राम के युवा सरपंच खूबदास वैष्णव ने जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा का सभी ग्रामवासियों की तरफ से आभार प्रकट किया और इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया और कहा की जब से राजू शर्मा इस क्षेत्र से चुन कर आये है तब से हमारे इस क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे है, इस अवसर पर ग्राम की समस्या को देखते हुए जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा ने ग्राम के तालाब में निर्मला घात के लिए 200000 रूपये भी देने की घोषणा की इस अवसर पर पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे