R9 भारत नेशनल न्यूज चैनल
आकाश कोचे
लोकेशन:- मध्य प्रदेश
विकलांग बल के राज्य सचिव सौरभ बघेल ने भारतीय जनता पार्टी विकलांग प्रकोष्ठ बनाने के लिए दिया केंद्रीय मंत्री जी को ज्ञापन।
विकलांग बल्कि राज्य सचिव प्रोफेसर सौरभ बघेल का कहना है की मप्र मै 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में 15 लाख से अधिक विकलांग जन हैं उनके परिजन मिलाकर विकलांग व्यक्तियों से संबंधित मतदाताओं की संख्या 50लाख से भी अधिक जनसंख्या है
*प्रोफेसर बघेल ने बताया की हमारे साथियों की मांग पर मप्र कांग्रेस दिव्यांग प्रकोष्ठ का गठन दिनांक 21 दिसम्बर 2021 को आदरणीय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की सहमति से हो गया है इस कारण से हमारे कुछ साथियों की माँग है की मप्र भारतीय जनता पार्टी बिकलांग प्रकोष्ठ का गठन कराया जाये मप्र प्रदेश 2011 की जनगणना के अनुसार पंद्रह लाख विकलांग बंधु निवास करते है फिर भी हमें नजर अंदाज किया जाता है इसलिए अब जो भी पार्टी हमारी पीड़ा समझेगी एवं विकलांग प्रकोष्ठ का गठन कराएगी हम सब उसी पार्टी को अब वोट देंगे अभी हमारा बोट बिना मतलब के किसी भी पार्टी को दे दिया जाता जिसका कोई औचित्य नही रहता अब अपनी वोट उन पार्टियों को देंगे जो हमारे विकलांग प्रकोष्ठ का गठन किया जाए।
R9 भारत नेशनल न्यूज चैनल
मधयप्रदेश आकाश कोचे की रिपोर्ट