बरगवां की बड़ी कार्यवाही पुलिस ने लाखो का एल्म्युनियम टाइवर राड बरामद कर 04 आरोपियों को भी किया गिरफ्तार।

R9.भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
ब्यूरो सिंगरौली मध्यप्रदेश
अमित कुमार पाण्डेय

बरगवां पुलिस की बड़ी कार्यवाही पुलिस ने लाखो का एल्म्युनियम टाइवर राड बरामद कर 04 आरोपियों को भी किया गिरफ्तार।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 06/01/2022 को फरियादी राधाकृष्ण पाण्डेय पिता रामपाल पाण्डेय उम्र 61 वर्ष सुरक्षा अधिकारी एसआईएस हिण्डालको कम्पनी बरगवां का थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि दिनांक 22-23/12/2021 की दरम्यानी रात्रि मे हिण्डालको महान एल्यूमीनियम प्लांट बरगवां के एल.सी.आर-4 के पास गोदाम नं. 03 का गेट/सीट हटाकर टाइवर राड एल्यूमीनियम (20 बण्डल) वजनी करीबन 4000 किलोग्राम कीमती 200000/- रूपये का चोरी कर ले गये है।
जिस पर थाना बरगवां मे अप.क्र. 09/2022 धारा 457, 380 भा.द.वि. का पंजीबद्व किया जाकर उक्त सूचना पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेन्द्र सिंह को दी गई।

जिनके द्वारा तत्काल टीम गठित कर माल मुलजिम के पतारसी के निर्देश प्राप्त होने पर, अति.पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बरगवां आर.पी. सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित की जाकर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये समान की पतारसी की गई। जो थाना के निगरानी बदमाश पिन्टू बियार पिता रामकृपाल बियार उम्र 29 वर्ष निवासी बडोखर, विमलेश कुमार साकेत पिता रामजनम साकेत उम्र 18 वर्ष निवासी बडोखर, नर्मदा साकेत पिता रामकिशोर साकेत उम्र 19 वर्ष निवासी कनई एवं मनोज कुमार साकेत पिता रामरक्षा साकेत उम्र 19 वर्ष निवासी बडोखर को दस्तयाब कर पूछतांछ की गई। जो अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर एल्यूमीनियम की टाइवर राड चोरी करना कबूल किये जाने पर चोरी का माल टाइवर राड एल्यूमीनियम (20 बण्डल) वजनी करीबन 4000 किलोग्राम कीमती 200000 रुपये का जप्त कर आरोपियान उक्त को गिरफ्तार कर जे.आर. पर भेजा गया है।

उक्त चोरी गये माल को आरोपियान द्वारा विक्री करने के फिराक मे थे, जो पुलिस के दबाव के कारण विक्री नही कर सके थे। ज्ञात हो कि मामले के मुख्य आरोपी पिन्टू बियार के विरूद्व चोरी/मारपीट सहित करीबन आधा दर्जन मामले पूर्व से पंजीबद्व है। उक्त प्रकरण मे हिण्डालको सुरक्षा से जुडे लोगो के सहभागिता के भी संकेत मिले है, जो तस्दीक उपरान्त शीघ्र ही कार्यवाही सम्भावित हैं।

महत्वपूर्ण योगदान :- उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक आर.पी. सिंह के नेतृत्व मे सउनि साहबलाल सिंह, अनिल मिश्रा, प्र.आर. संजीत सिंह, रमेश प्रसाद, रामसुख यादव नरेन्द्र यादव, रावेन्द्र सिंह एवं आरक्षक पंकज चतुर्वेदी, विकेश सिंह, रामाशीष यादव का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!