पुलिस की गाड़ी को देख भागे बाइक सवार संदिग्धों का किया पीछा,
घिरा समझ बाइक छोड़ भागे संदिग्ध।
सैपऊ में पुलिस की गाड़ी को देख बाइक सवार दो संदिग्ध भागने लगे तभी चालक कॉन्स्टेबल पुरुषोत्तम की ओर से फिल्मी स्टाइल में गाड़ी से बाइक सवारों का पीछा किया बाजार में तेज स्पीड के साथ बाइक से भाग रहे संदिग्ध लोगों का उसी लिहाज में पुलिस की ओर से भी पीछा करता देख लोग भी सकते में आ गए तभी पुलिस से घिरा देख बाइक सवार दोनों लोग पुराना बाजार में बाइक को छोड़कर घरों में घुसते हुए छतो के सहारे भाग निकले। पुलिस को यहां खास सफलता नहीं मिल सकी है। घटना के समय मौके पर लोगों की भीड़ एकजुट हो गई। पुलिस की ओर से बाइक जप्त करते हुए दोनों संदिग्ध लोगों की सर्चिंग की जा रही है। वही मौके पर जुटे लोगों ने दोनों संदिग्धों पर हथियार देखे जाने की बात कही है। पूरे घटनाक्रम को लेकर लोगों में काफी चर्चा बनी हुई है।
R9 भारत
तहसील रिपोर्टर
रोहित पाराशर