राष्ट्रीय धरोहर का अपमान, स्कूल में फहराया उल्टा तिरंगा

बहराइच। भारत का झंडा राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। लेकिन शिवपुर ब्लाक के राजकीय हाईस्कूल विद्यालय ईंटहा में गणतंत्र दिवस पर्व पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को उल्टा फहरा दिया गया। और ध्वज उल्टा लहराता रहा, लेकिन कार्मिकों का इस ओर कोई ध्यान नहीं गया। जानकारी के मुताबिक बुद्धवार सुबह उक्त सरकारी संस्थान पर ध्वज रोहण किये जाने के बाद जब स्थानीय लोगों की नजर उल्टे फहराते ध्वज पर गई तो उन्होंने जिम्मेदारों को गलती का एहसास कराने का प्रयास किया। लेकिन संबंधित शिक्षकों से संपर्क नहीं हो सका । अब सवाल यह उठता है कि जब इस समाज का बुद्धजीवी वर्ग कहलाने वाले शिक्षक द्वारा इस देश की आन मान व शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज का अपमान इस तरह से किया जाये तो क्या समझा जाये कि उन्हें इस बात की जानकारी ही नही है या इस देश के वे नागरिक ही नही हैं जिससे उन्हें पता ही नही है कि हम अपने राष्ट्रीय धरोहर राष्ट्र ध्वज का अपमान कर रहे हैं या सम्मान दे रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!