पाटन प्रखण्ड कार्यालय में शत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स का बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने किए। बैठक में सीओ लालबाबू , सीएचसी प्रभारी अमित आजाद,सीडीपीओ अनिता कुमारी, बीपीएम शशिकांत कुमार, जेपीएस रघुबंश राम,सम्पूर्ण ग्राम विकास केंद्र से ब्लॉक कॉर्डिनेटर प्रदीप डोडराय,प्रदीप कुमार सहित 11 पंचायत के सदस्य, एमओअनिल कुमार,बीएलओ,उपस्थित थे।कोविड 19 टीका 18+ आयु के 95817 इलेक्ट्रॉल लोगो को कोविड़ टीका का लक्ष्य था। 86 हजार 278 लोगो को टीका लगा दिया गया। 7494 लोग किसी कारण वश प्रखंड से बाहर है।