क्राईम कंट्रोल को ले सख्त हुआ शासन, मंडल कारा में छापामारी से मचा हड़कंप…!
डीसी अंजलि यादव व एसपी राकेश रंजन के संयुक्त नेतृत्व में करीब तीन घंटे चली छापेमारी, तंबाकू व गुटखा समेत आपत्तिजनक सामान बरामद…!
कुमार चंदन,R 9.BHARAT मीडिया, चतरा : चतरा में क्राइम कंट्रोल को लें जिला प्रशासन पूरी तरह सख्ती के मूड में आ चुका है। दिन-प्रतिदिन बढ़ते क्राइम ग्राफ पर ब्रेक लगाने को लेकर जहां एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में निरंतर सघन एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, वही डीसी और एसपी के संयुक्त नेतृत्व में जेल में बंद हर छोटे-बड़े अपराधियों कर हर गतिविधि पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। देर रात डीसी और एसपी के संयुक्त नेतृत्व में चतरा मंडल कारा में सघन छापामारी अभियान चलाया गया। करीब 3 घंटे तक चले छापेमारी अभियान के दौरान जेल के विभिन्न वार्डों और सेलों से 127 पुड़िया खैनी, 13 चुनौटी, दो माचिस व कील ठोंकने वाला लोहा गुटका समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। जिसके बाद जिला प्रशासन जेल में प्रतिबंधित सामान और वस्तुओं का उपयोग करने वाले कैदियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है। साथ ही इस बात की भी तस्दीक की जा रही है कि जेल में बंद अपराधियों व अन्य बंदियों तक आपत्तिजनक सामान पहुंचा कैसे..? छापामारी अभियान में एसडीओ मुमताज अंसारी, चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार, डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम, सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, बीडीओ गणेश रजक, सीओ भगीरथ महतो व सदर थाना प्रभारी लव कुमार समेत करीब डेढ़ सौ अधिकारी व जवान शामिल थे। जेल में सभी वार्डों व सेलों में सर्च अभियान रात करीब 10 बजे से करीब एक बजे तक चला। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से जेल प्रबंधन के साथ-साथ मंडल कारा में बंद बंदियों में हड़कंप मचा हुआ है।
जेल आईजी को भेजी जा रही रिपोर्ट : डीसी
इधर इस पूरे मामले में उपायुक्त अंजली यादव ने कहा है कि क्राइम कंट्रोल को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह गंभीर है। किसी भी परिस्थिति में अपराधियों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। मंडल कारा में छापामारी के दौरान बरामद आपत्तिजनक सामानों की सूची व विस्तृत रिपोर्ट जेल आईजी व सबंधित विभागों को भेजी जा रही है। मामले में उच्चाधिकारियों से गाईडलाईन प्राप्त होते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
जेल पर भी है पुलिस की पैनी नजर, अपराध की मंसूबों को करेंगे नेस्तनाबूद : एसपी
वहीं एसपी राकेश रंजन ने कहा है कि जेल में बंद हर छोटे-बड़े अपराधियों की हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है। अपराध की हर गलत मंसूबों को ससमय चिन्हित करते हुए नेस्तनाबूद करने के प्रति चतरा पुलिस पूरी तरह कटिबद्ध है।