गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर में राशन का कालाबाजारी जोरों पर
एक तरफ जहां केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकार गरीबों को फ्री अनाज मुहैया करवा रही है ताकि कोई गरीब व्यक्ति भूखा न रहे, तो वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों की मिलीभगत से पीडीएस डीलर और अवैध कारोबारी सरकारी राशन को ऊंचे दामों पर बेंच कर मालामाल हो रहे है, जी हां आपने सही सुना हम बात कर रहे है गढ़वा जिले के भौनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के श्री बंशीधर नगर की जहां बड़े पैमाने पर सरकारी राशन का अवैध कारोबार फल फूल रहा है, प्राप्त जानकारी के अनुसार महाकाल ट्रेडिंग नामक कारोबारी, डीलर और जनवितरण प्रणाली गोदाम बंशीधर नगर के अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी राशन गोडाउन से पिकअप नंबर जे एच 02 ए जे 1135 पर लोड कर
पुरैनी गांव स्थित शिव मंदिर के समीप ओमप्रकाश प्रसाद के रूम में अनलोड कर वहां से रात्रि में ट्रक में लोड कर बाहर भेजा जाता है, सोमवार शाम पांच बजे के बाद जब डेली न्यूज संवाददाता मोहम्मद सफी बंशीधर नगर के पुरैनी ग्राम स्थित शिव मंदिर के पास ओमप्रकाश प्रसाद के आवास पर पहुंचा तो देखा कि पिकअप से सरकारी राशन लाकर ओमप्रकाश प्रसाद के आवास पर रखा जा रहा था जहां पहले से भी लगभग हजारों किंटल राशन रखा हुआ था, वहीं घर की महिला से पूछने पर महिला ने बताया कि हमने कमरा किराए पर दिया है नाम पूछे जाने पर महिला ने बताने से इंकार किया वहीं पिकअप के चालक और सह चालक मौके से फरार हो गए, वहीं ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने का अनुरोध करते हुए बताया कि महाकाल ट्रेडिंग नामक कारोबारी ऋतिक कुमार प्रसाद काफी दिनों से सरकारी राशन का अवैध कारोबार करता रहा है। इस संबंध में गढ़वा डीसी से संपर्क करने पर फोन रिसीव नहीं हुआ, वहीं जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी से बात करने पर उन्होंने श्री बंसीधर नगर प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी से बात करने को कहा। वहीं प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी से बात करने पर उन्होंने कहा की हम अभी गढ़वा में है आकार देखते है, पुनः जब मंगलवार को जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी बिजेंद्र कुमार से मिल कर इस संबंध में बात किया तो उन्होंने श्री बंशीधर नगर बीडीओ सह प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को फोन कर तत्काल जांच कर सख्त करवाई करने की बात कही। अगर इस मामले की जांच उच्च अधिकारियों से गहनतापूर्वक कराई जाती है तो इसमें गोडाउन के अधिकारी, डीलर और कारोबारियों के साथ साथ कई चेहरे सामने आएंगे। जिन्हे जेल जाने से कोई नहीं बचा सकता, अब देखना यह होगा कि क्या सच में जांच कर करवाई की जाएगी या सब मैनेज किया जाएगा। पलामू निखिल कुमार पाण्डेय