टीकाकरण में सरहानीय भूमिका निभा रहा ट्रीफ संस्थान

टीकाकरण में सरहानीय भूमिका निभा रहा ट्रीफ संस्थान

REPORT : BASANT KUMAR KASHYAP
LOCATION : SIMDEGA/JHARKHAND

सिमडेगा :- ज़िदान कार्यक्रम की सहयोगी संस्था ट्रीफ ने कोरोना टीकाकरण में वाहनों के द्वारा सिमडेगा ज़िले के कुल छः क्रमशः सिमडेगा,बोलबा,टी टांगर,जलडेगा,बानों एंव कोलेबिरा प्रखंडो के अति सुदूरवर्ती एंव दुर्गम क्षेत्रो में स्वास्थ्यकर्मियो को लाने एंव ले जानें में स्वास्थ्य विभाग को सहयोग कर रहा है! ताकि टीकाकर्मी इन क्षेत्रो में समय एंव सुगमता से पहुँच कर अधिक से अधिक लोगो का टीका कर सके! संस्था द्वारा दी गयी सुविधा के कारण स्वास्थ्यकर्मी बेझिझक सुदूरवर्ती गाँवों में जाकर ग्रामीणों की टीकाकरण में सहयोग कर रहे हैं! इतना ही नहीं ट्रीफ संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण के लिए नुक्कड़ नाटक,लघु नाटक के माध्यम से जागरूक भी करने का प्रयास किया जा रहा है! संस्था द्वारा किए जा रहे सरहानीय कार्यों से सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में भी टीकाकरण की रफ्तार तेज़ होने लगी है, संस्था के सुमित कुमार ने बताया कि सुदूरवर्ती एंव कम टीकाकरण वाले इलाकों में शत प्रतिशत वैक्सिनेशन का कार्य किया जा सके इसके लिए संस्था प्रयास कर रही है! ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान,नुक्कड़ नाटक एंव अन्य तरीके से भी प्रचार – प्रसार का कार्य किया जा रहा है ताकि टीका से कोई भी व्यक्ति वंचित ना रह सकें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!