10 फरवरी 2022 के एम. के. डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कोरोना टीका के शिविर का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के स्थानीय प्रबंध समिति के चेयरमैन श्री सतवीर सिंह राजा थे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय प्रबंध समिति के सदस्य श्री गुरवीर सिंह उपस्थित थे ।
अपने संबोधन में श्री सतवीर सिंह ने कहा कि महामारी से बचाव के लिए कोरोना टीका एक कारगर उपाय है ।यह एक संक्रामक बीमारी है। अतः हमें इससे बचाव हेतु सामाजिक दूरी ,मास्क एवं टीका लेना तथा कोरोना अनुकूल आचरण का पालन करना आवश्यक है। बच्चे देश की पूंजी उनकी सुरक्षा हमारा कर्तव्य है। बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो इस हेतु सरकार ने 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को टीका देने का संकल्प लिया है इसी हेतु यह आयोजन किया गया है ।कार्यक्रम का संचालन श्री आलोक कुमार तथा मंत्रोच्चारण श्री अरविंद कुमार ने किया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ खान ने इस हेतु सभी को धन्यवाद दिया। चिकित्सा विभाग की तरफ से नवनीत कुमार दुबे एवं अनुपा कुमारी ने इस कार्यक्रम में सहयोग दिया।