पुलिस थाना राजाखेड़ा से खबर,
बिक्री हेतु सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, मुलजिम द्वारा सोशल मीडिया पर हथियारों सहित फोटो वायरल करने से आमजन में था भय व्याप्त, सोशल मीडिया पर प्रदर्शित फोटो वायरल करने वाला गिरफ्तार , मुलजिम का एक साथी फरार, पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देशन में राजाखेड़ा थाना अधिकारी रामकिशन यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया जाकर पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर बिक्री हेतु व आम जन में भय व्याप्त करने के उद्देश्य से अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने वाला एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, दिनांक 12 5 2025 को थाना अधिकारी रामकिशन राजाखेड़ा को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की दो लड़कों की हथियारों के साथ फोटो वायरल हो रही है जो यही कस्बे में उन हथियारों की फोटो दिखाकर उनको बेचने की फिराक में है उक्त सूचना पर थाना अधिकारी द्वारा टीम गठित कर मेन मार्केट राजाखेड़ा से सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने वाला मुलजिम अंकुश पुत्र दिनेश जाति ब्राह्मण उम्र 28 साल निवासी सिकंदरपुर थाना राजाखेड़ा को गिरफ्तार कर उक्त मुलजिम के विरुद्ध कार्यवाही की गई, इसका एक साथी शिवम उर्फ भोला पुत्र राजेश जाति ब्राह्मण निवासी सिकंदरपुर राजाखेड़ा की तलाश जारी है, पुलिस टीम थाना अधिकारी रामकिशन यादव, सुरेंद्र सिंह पूरन सिंह केदार सिंह,
संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा