भारत सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण कि कार्य प्रगति को लेकर आवास कोऑर्डिनेटर पाण्डु संतन कुमार गुप्ता के द्वारा लगातार पांडू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जा -जा कर आवास की स्थिति एवं निर्धारित समय अवधि के अनरूप बनाए जा रहे आवासों की स्थिति को देखा. जांचों उपरांत पाया गया कि बहुत से ऐसे आवास योजना के लाभुक हैं जो निर्धारित समय से काफी विलंब से कार्य कर रहे हैं.
श्री गुप्ता ने कहा कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निर्धारित समय में आवास पूर्ण करना होगा अनिवार्य. उन्होंने कहा पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक से प्रत्येक दिन का रिपोर्ट मांगा जा रहा है और लगातार क्षेत्र भ्रमण भी किया जा रहा है. जिस किसी आवास योजना के लाभुक का पैसा प्राप्त होने के पश्चात अगर कार्य बंद पाया गया तो वैसे लाभुक पर बेहिचक कार्रवाई की जाएगी. आवास कोऑर्डिनेटर संतन कुमार गुप्ता आज रतनाग पंचायत में आवास का निरीक्षण कर रहे थे. मौके पर पंचायत स्वयंसेवक आशुतोष सुमन,सनोज राम, आवास लाभुक, अनिल राम, कमला देवी,सोना देवी, मिथलेश शर्मा, मुस्लिम अंसारी के साथ-साथ कई लोग उपस्थित रहे.