ब्रेकिंग न्यूज़
जिला ब्यूरो चीफ
मोहम्मद आरिफ
लोकेशन -सिवनी
सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय छपारा में मातृ पितृ पूजन दिवस
के शुभ अवसर पर मां सरस्वती पुजन आयोजित किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि श्री,वालमिक सिंह सेंगर ,श्री राजपुरोहित जी ,के द्वारा मां के समाक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर प्रार्थना की गई उसके पश्चात श्री कृष्णदयाल तिवारी/आचार्य जी/ द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से माता पिता के छात्रों के द्वारा पुजन किया गया एवं छात्रों द्वारा अपने अपने माता-पिता की आरती एवं तिलक वंदन व मंत्रोच्चारण द्वारा मंगल कामनाएं की गई मातृ पितृ पूजन की जानकारी श्री जीतेन्द्र कुमार सोनी, प्राचार्य, द्वारा दी गई,,