संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के मार्ग पर चलने की जरूरत है: डॉक्टर जन्मजय
पलामू जिला के छतरपुर प्रखंड अंतर्गत कचनपुर पंचायत के टोला स्वर्ण भूमि अंबेडकर नगर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का 645 वी जन्म जयंती समारोह मनाया गया। जयंती की कार्यक्रम का प्रारंभ गांव के गणमान्य बुजुर्ग लोग एवं मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित डॉक्टर जन्मजाय जी (MBBS , MS) SC ST पलामू जिला अध्यक्ष संजय कुमार ,अतिथि इंजीनियर सुरेश कुमार, डॉक्टर बसंत कुमार जी, जगदीश नागवंशी, समाजसेवी रामजन्म राम, भीम आर्मी जिला सचिव संदीप सरकार ,अजय कुमार सेवा निर्वित शिक्षक बृजनंनराम जी के द्वारा संयुक्त रुप से मोमबत्ती जलाकर फूल माला चढ़ाकर पुष्प अर्पित कर किया गया।एवं उत्तर प्रदेश से चलकर आए तारकेश्वर राव उर्फ टंडन जी, सोनाली राव प्रियंका बौद्ध ने अपने मिशन गीत के माध्यम से लोगों को झुमाने एवं जागरूक करने का काम किया
डॉक्टर जन्मजय ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी किसी के खिलाफ नहीं थे उन्होंने लिखा था कि ऐसा चाहू राज मै जहां मिले सबन को अन्न,छोट बड़े सब सम बसें रविदास रहे प्रसन्न उन्होंने सबके हित के बाद किया है इसलिए किसी भी परिस्थिति में उन्हें भुलाया नहीं जा सकता उनके मार्गो पर चलने कि जरूरत है
मौके पर डॉ विश्वनाथ अरविंद कुमार, DK सरकार, राम जी राम, शिवपूजन राम संतोष कुमार अरुण कुमार, सुहेल हक अजय कुमार, तथा कई अनेक गणमान्य अतिथि मौके पर उपस्थित रहे।
इसमें कई वक्ताओं ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनकी उनके मार्गो व सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरित किए।
छतरपुर पुर से प्रेम कुमार का रिपोर्ट