डगर एप में शिशु पंजी का ऑनलाइन अधतन

डगर एप में शिशु पंजी का ऑनलाइन अधतन

पाण्डु से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

झारखण्ड पलामू :- पांडू प्रखंड के स्तरोन्नत उच्च विद्यालय डाला कलां के प्रांगण में जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी झारखंड शिक्षा परियोजना पलामू के निर्दशानुसार आज दिनांक 19 फरवरी शनिवार को संकुल संसाधन केंद्र स्त्ररोनत उच्च विद्यालय डाला कलां में संकुल अधिनस्त सभी विद्यालय के प्रभारी प्रध्यानाध्यापक एवम शिक्षक की बैठक किया गया ।जिसका मुख्य उधेश्य था डगर एप में शिशु पंजी का ऑनलाइन अधतन किया जाना. संकुल साधन सेवी महबूब अली के निर्देशानुसार पूर्वाह्न 10 बजे से बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें संकुल समन्वयक सह प्रभारी रंजीत कुमार पासवान ने संकुल में आये सभी शिक्षको की उचित ब्यवस्था की । महबूब अली के द्वारा उपस्थित सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि डगर एप से 2022 का ऑनलाइन शिशु पंजी अधतन का कार्य यथा शीघ्र किसी भी परिस्थिति में पूर्ण करने जरूरी हैं। बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों को डगर एप में होने वाली तकनीकी समस्या के भी समाधान के बारे में जानकारी दी गई। वही सर्बे पूर्ण विद्यालय की समीक्षा किया गया। मौके पर अरुण कुमार सिंह, संजय सिंह, प्रदुम्न कुमार सिंह, राजेन्द्र विश्वकर्मा, विकास , अम्बिका महतो, गौतम सिंह, मंजु कुमारी, नीलम देवी, शुशील सिंह आदि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!