कैंसर पीड़ित की सहायता के लिए आगे आई रोशनी कुशल जायसवाल ||
(आलोक कुमार सिंह, वाराणसी)
वाराणसी :- 27 वर्षीय कैंसर पीड़ित व्योमेश मिश्रा को दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता की समाजसेवी व कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता रोशनी कुशल जायसवाल ने पिसौर के रहने वाले डॉक्टर पीडी मिश्रा के बेटे व्योमेश को कैंसर की बीमारी है डॉक्टर साहब ने बच्चे के बीमारी के लिए घर गाड़ी तक बेच दिए डॉक्टर साहब के पास कुछ नहीं बचा जैसे ही इस बात की खबर कांग्रेश प्रदेश प्रवक्ता रोशनी जायसवाल को पता चली उन्होंने डॉक्टर साहब से की मदद के लिए आगे आई कहा कि डॉक्टर साहब हमसे जितना हो सकेगा उतना करेंगे आज एडिशनल पुलिस कमिश्नर सुभाष चंद दुबे के समक्ष डॉक्टर साहब को बुलाकर ₹10000 के आर्थिक सहायता और आगे भी सहायता करने का आश्वासन दिया पीडी मिश्रा के आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने बहुत आभार जताया ||