R 9 भारत नेशनल न्यूज चैनल
रिपोर्टर :- आकाश कोचे
न्यूज:-
छिंदवाड़ा के अंबेडकर तिराहा में भीम आर्मी भारत एकता मिशन, जीएसयू ,छिंदवाड़ा ने मध्य प्रदेश “अजाक्स संघ” भोपाल के आव्हान पर एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। जिसको भीम आर्मी भारत एकता मिशन और अन्य सामाजिक संघटनो ने समर्थन देके कार्यक्रम को सफल बनाया,जिसमे, भीम आर्मी जिला प्रभारी विनीत पाटिल,भीम आर्मी जिला अध्यक्ष सचिन सहारे ,भीम आर्मी जिला सयोजक प्रदीप भाऊ जुलमे,भीम आर्मी जिला नगर अध्यक्ष आनंद वाल्मीकि,भीम आर्मी जिला महासचिव विनोद पटेलिया, बिछुआ भीम आर्मी ब्लॉक अध्यक्ष संजय गांजरे मुख्य रूप से उपस्तित रहे।
आंदोलन की मुख्य मांगे थी ।👇👇
* आरक्षित संवर्ग के शासकीय सेवकों को पदोन्नति नियम तत्काल बनाया जाए।
*आरक्षित वर्ग के विभिन्न शासकीय विभागों में रिक्त पड़े बैकलॉग के 1 लाख पदों पर तत्काल भर्ती प्रक्रिया आरंभ की जाएं।
*आउटसोर्स माध्यम से की जा रही भर्ती प्रक्रिया तत्काल बंद किया जाएं।
*आरक्षित वर्ग के छात्र छात्राओं को समय सीमा में छात्रवृत्ति वितरण सुनिश्चित किया जाए।
*आरक्षित संवर्ग के शासकीय सेवकों के सेवा मामले को उदारता के साथ निराकरण किया जाए।
इस धरना प्रदर्शन के आयोजक थे , म. प्र अनुसूचित जाती जनजाति अधिकारी संघ जिला छिंदवाड़ा
इस आंदोलन को समर्थन करने वाले संगठन थे ,आकाश, अपाक्स,गोंडवाना यूनियन,भीम आर्मी, जी एस यू,आदिवासी सेवा मंडल , जयस, पी एस 5, गोंड समाज,महासभा, नाजी,मूल निवासी संघ, माझी आदिवासी संघ,आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति, डेहरिया समाज समिति ,अहिरवार समाज , कोल समाज छात्र संघटन, सफाई कर्मचारी संघटन वाल्मीकि समाज, डॉ, अंबेडकर समता विकास समिति ,भारतीय बौद्ध महासभा , एवं अन्य संगठन ने समर्थन दिए।
एवं ज्ञापन में मांग की गई की गई है कि अगर हमारी मांग नहीं सुनी जाती तो हम आगामी समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
R 9 भारत नेशनल न्यूज चैनल
आकाश कोचे की रिपोर्ट