युवा किसानो की बैठक
———————–/—–
रायसेन युवा किसानों की बैठक ग्राम जमुनिया साँची में संपन्न हुई बैठक की मुख्य अतिथि किसान जागृति संगठन के प्रमुख श्री इरफान जाफरी प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार रज्जू भैय्या अध्यक्षता युवा किसान नेता राकेश राजपूत ने की और संगठन में किसान पुत्र नए ऊर्जावान युवाओं ने संगठन की सदस्यता ली संगठन की बैठक में शामिल संगठन के जिला महासचिव रामस्वरूप राठौर कोषाध्यक्ष नारायण सिंह जी राजपूत ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश बघेल संगठन के प्रमुख सदस्य जमुना भैया लोधी दीवान सिंह लोधी इशहाक खान लखपत लोधी हरिनारायण लोधी बलवीरसिंह लोधी जी बसीरउदीन जी यूनिस भाई सुमित राजपूत जाहिद खान बारेलाल लोधी जगदीश शाक्य हरिओम लोधी शफीक खान लोकेश लोधी रोशन लोधी गुलशन लोधी बिट्टू लोधी रवि लोधी सोनू लोधी वीरेंद्र मीणा गजेन्द्र लोधी खेमचंद प्रदीप मीणा सहित अन्य युवा किसान बैठक मे उपस्थित थे , संगठन के लिए वरिष्ठ कार्यकर्ता की उपस्थिति में संगठन की मजबूती एवं विस्तार की विषय में विचार विमर्श कर युवा ऊर्जावान सदस्यों को अधिक सेअधिक संगठन से जोड़ने के लिये का संकल्प लिया युवा किसान पुत्रों ने जय किसान के नारे लगाकर किसान एकता को मजबूत बनाने के लिए प्रति सप्ताह गांव में चौपाल लगाने के लिए शपथ ली। बैठक का आभार जमना प्रसाद लोधी ने किया