कुएं में पड़ा था बोरा, उसमें भरी थी युवक की लाश, जला हुआ था आधा हिस्सा
R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
डिस्टिक क्राइम ब्यूरो चीफ
रामेशवर लक्षणे बैतूल
मृतक की शिनाख्त कोटवार के 41 वर्षीय बेटे के रूप में हुई, हत्या की आशंका, पांच दिन से था लापता
जिले के चिचोली थाना क्षेत्र के ग्राम हर्रावाड़ी के मेंढाढाना में एक अनुपयोगी पड़े कुएं से बोरे में भरी एक लाश बरामद हुई है। पुलिस ने बोरा निकालकर शव का मुआयना किया तो वह आधी जली पाई गई। शव ग्राम के ही कोटवार के 41 वर्षीय बेटे का है। वह 15 फरवरी से लापता था। मामला हत्या का होने की संभावना जताई जा रही है।
मेंढाढाना में किसान विवेक पटेल के खेत में स्थित पुराने कुएं में उग चुकी झाड़ियों के बीच ग्रामीणों ने रविवार सुबह एक बंधा बोरा पड़ा देखा। संदेह होने पर इसकी सूचना चिचोली पुलिस थाने को दी गई। जानकारी मिलने पर चिचोली टीआई अजय सोनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
ऊपर से ही नजर आ रहा था कि बोरे में लाश बंद है, जिसके पैर दिख रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यह बोरा निकलवाया। बोरे में बंद शव का आधा हिस्सा जला हुआ था। शव के बारे में जानकारी जुटाने पर पता चला कि वह कोटवार ब्रज उबनारे के बेटे कैलाश उबनारे (41) की है।
बताया जाता है कि वह 15 फरवरी की रात से लापता था। सभी दूर तलाश करने पर भी जब पता नहीं चला तो कल शाम को ही पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। बताया जाता है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। प्रथमदृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।