अनियंत्रित रोडवेज बस ओवरब्रिज के पास सड़क किनारे करीब 10 फिट गहरी खाई में जा गिरी।

अनियंत्रित रोडवेज बस ओवरब्रिज के पास सड़क किनारे करीब 10 फिट गहरी खाई में जा गिरी। सीतापुर-लखीमपुर रोड पर हुए इस हादसे में बस में सवार सीआइएसएफ के 17 जवान घायल हुए। कुछ जवानों को हल्की चोट आई है। ये सभी शिकोहाबाद में चुनाव कराकर लखीमपुर ड्यूटी में जा रहे थे। हादसे की सूचना पर पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। बाद में आठ जवानों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

सीआइएसएफ के 39 जवान सीतापुर डिपो की बस से लखीमपुर चुनाव ड्यूटी में जा रहे थे। जवानों को ले जा रही यह बस रात करीब नौ बजे हरगांव कस्बे को पार कर ओवरब्रिज के आगे सड़क किनारे खाई में पलट गई। खाई करीब 10 फिट गहरी बताई जा रही है। सड़क हादसे की जानकारी पाकर वहां पर लोग जुट गए। राहगीरों व साथी जवानों ने घायलों को बाहर निकाला। सूचना पुलिस को दी गई। कमांडेंट आनंदमणि ने बताया कि हादसे में 17 जवान घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

हादसे में घायल हुए ये जवान

सूरज कुमार पुत्र नन्हेलाल निवासी विध्याचल, जिला मिर्जापुर, विनय कुमार पुत्र सुरेश निवासी जिला चंदौली, बृजमोहन पुत्र बजरंगलाल राजस्थान, बूटा सिंह पुत्र मंगल सिंह सिबरा-तरणतारण पंजाब, विजय पुत्र भास्कर महाराष्ट्र, कीर्ति सिंह पुत्र गंगाराम चेन्नई, दानेश्वर दयाल निवासी कतारपुर हापुड़, रामनरेश पुत्र श्रीकेशन भिड-मध्य प्रदेश, एके भौमिक निवासी पश्चिम बंगाल, मनोज कुमार पुत्र अय्यपन तमिलनाडु, अतुल कुमार पुत्र देवाजी निवासी महाराष्ट्र, आनंद कुमार पुत्र बलभद्र सिंह रांची-झारखंड व जसपाल सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी पंजाब घायल हुए हैं।

साथियों को निकाला और संभाल ली जिम्मेदारी

बस पलटने के बाद सीआइएसएफ के जवानों ने खुद ही जिम्मेदारी संभाल ली। जवानों ने ही घायल साथियों और बस में रखे सामान को बाहर निकाला। सड़क पर पहुंचकर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली। सूचना के बाद भी पुलिस देर से पहुंची। वर्जन

करीब 15 लोग घायल हुए हैं। कुल 39 लोग सवार थे। हरगांव में ओवरब्रिज के पास ओवरटेक के दौरान बस पलट गई।

– बृजेश त्रिपाठी, थानाध्यक्ष हरगांव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!