केसरिया प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी हुसेनी पंचायत के मुखिया सुबास भगत का स्टेज पर बार-बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाने का मामला प्रकाश में आया है।यह वायरल बिडियो दक्षिणी हुसेनी पंचायत के मंगलपुर वार्ड नंबर 12 का बताया जा रहा है। जहां एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था। जहां मुखिया ने बार बालाओं के साथ ठुमके लगाए।जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला तब सामने आया जब मुखिया के नर्तकियों के साथ डांस करते वीडियो सोमवार को वायरल हुआ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शादी समारोह में आयोजित कार्यक्रम में कई बार बालाओं को डांस करने के लिए बुलाया गया था ।इसी कार्यक्रम के दौरान अन्य लोगों के साथ नवनिर्वाचित मुखिया ने भी जमकर ठुमके लगाए।इस मामले में मुखिया श्री भगत ने बताया की ये हमारे चूनाव में नंगा नाच किये थे तो हम क्या करें।इस संदर्भ में स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई पहल समाचार लिखें जाने तक नहीं की गई थी। यहां बतादें कि एक पंचायत के मुखिया पर पूरे के प्रतिनिधित्व का भार रहता है। जहां पंचायत के सभी लोगों को मुखिया से बहुत सारी आशाएं रहतीं है। बहरहाल इन आशाओं पर पानी फिरता नजर आ रहा है।क्योकि जहां का मुखिया रंगीला और खुशमीजाज हो वहां जनता पर क्या बीत रही होगी।इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी मुखिया की बकिया उधेड़ी जा रही है।