पलामू जिला के नीलांबर पीतांबर पुर प्रखंड मुख्यालय में एक बार फिर से शहीद नीलांबर पितांबर दोनों भाइयों को फांसी जहाँ दिया गया उस स्थल के लिए सुगबुगाहट शुरू हो गई है शहीद स्थल का निरीक्षण करने के बाद एक बार फिर पाकी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी तथा भाकपा माले के प्रमुख नेता बीएन सिंह ने एआईडी भवन में एक आवश्यक बैठक की। बैठक में उपस्थित स्थानीय लोगो का कहना है कि शहीद नीलांबर पीतांबर को पीपल का पेड़ में अंग्रेजो ने फांसी पर लटकाया था और बगल में एक कुआँ है जहाँ उन्हें दफनाया गया था उस जमीन पर स्मारक बनाने के लिए नीलाम्बर -पीताम्बर पुर अंचलाधिकारी से मिलकर उस जमीन को निकवाने का काम करूंगा यदि उससे काम नहीं हुआ तो हम लोग आंदोलन तेज करेंगे लेकिन शहीद स्थल पर नीलांबर पीतांबर का स्मारक जरूर बनाएंगे
जन संग्राम मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जुगल पाल ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी महापुरुषो कि इतिहास को मिटाया जा रहा है हम हरगिज़ मिटने नहीं देंगे जल्द ही उपायुक्त से मिलकर शहीद नीलाम्बर पीताम्बर के फांसी हुई स्थल पर स्मारक बनाने के लिए अतिक्रमण किया गया जमीन को मांग करूंगा
तो वही पर पाकी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर कॉमरेड बीएन सिंह ने कहा कि जहां उनका जन्म स्थान है वह स्थान भी डूब क्षेत्र में आ गया है तथा जहां उन्हें फांसी दी गई थी वह स्थल भी कुछ लोगों के द्वारा बंदोबस्ती करा ली गई है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन्होंने इस माटी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है और जहां उन्हें फांसी दी गई वहां उनके नाम की 1 गज जमीन भी नहीं है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि वह उस स्थल की पहचान कर उसे मुक्त कराएं तथा उनका शहीद स्मारक बनाएं। इस अवसर पर उनके साथ शिव नाथ महतो जितेंद्र सिंह अविनाश रंजन कविता सिंह कमेश सिंह चेरो राम युगल किशोर पाल शत्रुघ्न आजाद भरदुल भुइँया रोहित सिंह मालिक सिंह इनदेश्वर मेहता सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें
नीलाम्बर -पीताम्बर पुरुष से प्रेम कुमार का रिपोर्ट