परिजनों का रो रो कर है बुरा हाल
➡️मृतक सब्जी बेचकर करता था अपने परिवार का भरण पोषण
इटावा: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कचौरा घाट के समीप नगला बाबा के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 41 वर्षीय सब्जी विक्रेता देर रात इटावा से सब्जी बेचकर मोपेड पर सवार होकर अपने घर मोहल्ला जैनपुर नागर वापस लौट रहा था जैसे ही नगला बाबा के समीप पहुंचा तभी पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सब्जी विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई।
शव की शिनाख्त 41 वर्षीय गुलाब सिंह पुत्र रघुवर दयाल निवासी मोहल्ला जैनपुर नागर , इटावा के रूप में हुई। सिविल लाइन पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस दुखद घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सब्जी विक्रेता अपने परिवार में अकेला कमाने वाला व्यक्ति था जो सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
रिर्पोट- नितिन दीक्षित, इटावा