सिंगरौली 23 फरवरी। कोविड जैसे संक्रमणकाल में सूचनाओं का आदान-प्रदान एक-दूसरे तक समय पर संदेश पहुंचा देना मीडिया ने अहम भूमिका निभाई है। समय-समय पर मीडिया के द्वारा कोविड पर नियंत्रण पाने सुझाव भी दिया गया। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन कराने में मीडिया की अहम भूमिका है।
उक्त बातें सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने आज बुधवार को बैढऩ के बिलौंजी स्थित मंगलम पैलेस में म.प्र.श्रमजीवी पत्रकार संघ सिंगरौली के द्वारा आयोजित कार्ड वितरण एवं मीडिया सह कार्यशाला को बतौर मुख्य आतिथ्य की आसंदी से बोल रहे थे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह, संघ के मण्डलम प्रदेश उपाध्यक्ष अमित द्विवेदी, प्रदेश संयुक्त सचिव एपी गोस्वामी, जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं संघ के जिला कार्यकारिणी सदस्य संदीप श्रीवास्तव, कोतवाली टीआई अरूण कुमार पाण्डेय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र धर द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों द्वारा मॉ वीणा वादिनी के समक्ष द्वीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया। तत्पश्चात कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि मीडिया आईना है। सही रास्ता दिखाने का काम करता है। कभी-कभी हमें अच्छी बुरी दोनों खबरों को ग्रहण करना चाहिए। वहीं वरिष्ठ पत्रकार व एक दैनिक समाचार पत्र के समाचार संपादक संदीप श्रीवास्तव, अमित द्विवेदी एवं एपी गोस्वामी ने भी मीडिया की भूमिका पर अपने संक्षिप्त विचार व्यक्त किये। इसके उपरांत पत्रकारों को श्रमजीवी का वार्षिक कार्ड वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन संघ के जिला महासचिव एसपी वर्मा ने किया। उक्त कार्यक्रम में संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के अनुमोदन पश्चात जिला कार्यकारिणी का ऐलान भी किया गया। यह कार्ड वितरण समारोह संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशन एवं मण्डलम प्रदेश उपाध्यक्ष अमित द्विवेदी तथा संभागीय अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय के मार्गदर्शन में किया गया। जहां संघ के राज द्विवेदी, श्रीकांत द्विवेदी, सैफी अब्बास अली, अनिल सिंह, अनुरोध शुक्ला, संतोष कुशवाहा, अनिल दुबे, शिव प्रसाद विश्वकर्मा, मुन्ना सरकार गुप्ता, एपी लखेरा, राधा रमण पाल, मुकेश श्रीवास्तव, रवि वर्मा, रामसुशील द्विवेदी, पुष्पलेश द्विवेदी, मीडिया प्रभारी जमुना सोनी, केएस पाठक लकी, पंकज द्विवेदी, जीतेन्द्र तिवारी, धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी, अभिमन्यु जायसवाल, विवेक द्विवेदी, अशफाक खान, अमित पाण्डेय, विनोद मिश्रा सहित भारी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे।