बालूमाथ से प्रफुल्ल पांडेय की रिपोर्ट
समाज के लोगो को एकसूत्र में बांधने की जरूरत है : राम कुमार भुइँया
बालूमाथ। बालूमाथ प्रखण्ड के अन्तर्गत में दिन गुरुवार को स्थान अंबेडकर नगर हरिजन टोला में अखिल भारतीय भुइँया समाज कल्याण समिति लातेहार के बैनर तले माता शबरी पूजा की गई।पंडित अजय मिश्रा के द्वारा वैदिक मंत्र से पूजा अर्चना किया गया। कार्यक्रम के मंच संचालन कर रहे बिनोद भुइँया ने की। जिसमे पूर्व मंत्री सह समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दुलाल भुइँया के निर्देशनुसार अब हर साल एक ही डेट 24 फरवरी को निर्धारित समय रखा गया है उस दिन सरकारी दफ्तरो में एक दिन का अवकाश रहेगा। माता शबरी जयंती पूजा में मुख्य अतिथि के रूप में चँदवा पश्चिमी जिला परिसद समाज सरोज देवी शिरकत किया। मिली जानकारी के अनुसार माता शबरी जयन्ती में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया बता दे कि राँची से चल कर आए सुपर स्टार नागपुरी ठेठ गायक कयूम रूमानी ने एक से बढ़कर गीत गा कर लोगो को झूमने में मजबूर कर दिया। समाज के जिला कोषाध्यक्ष शकेश्वर राम ने कहा कि माता शबरी एक भगवान थी जो कि कई सालों तक जंगलो में तपस्या की थी वही समाज के जिला परिषद सरोज देवी ने कही कि माता शबरी की पूजा पूरे देश मे की जाती है लक्ष्मण जी को अपने कुटिया लाने के खातिर अपने आँगन में रोज झाड़ू से सफाई करती थी राम और लक्ष्मण उसी रास्ते से रोज गुजरते थे। वही समाज के जिला महामंत्री राम कुमार भुइँया ने कहा लोगों ने कहा कि समाज को एक सूत्र में बांधने की जरूरत है और समाज शिक्षित,होना बहुत ही जरूरी है और मांश मंदिरा,नशापान पर अंकुश लगाने की जरूरत है। इस मौके पर,समाज के जिला परिषद सरोज देवी सुरेन्द्र भुइँया, मिंटू भुइँया,जिला महामन्त्री राम कुमार भुइँया,शिव बालक भुइँया,प्रवक्ता बिनोद भुइँया,गुड़ु भुइँया,धर्मजीत भुइँया,रामप्रवेश भुइँया,राजू भुइँया,बुधन भुइँया,महेश भुइँया,संघर भुइँया नागेंद्र भुइँया,विजय भुइँया,सरोज भुइँया,पिन्टू भुइँया गुजर भुइँया,तेतरी देवी,मुनिया देवी,सुनील भुइँया सहित भुइँया समाज के सैकड़ों लोग शामिल रहे।