शहीद नीलाम्बर -पीताम्बर स्थल को लेकर जमीन खरीदना पड़े तो खरीदे सरकार : डॉक्टर बी एन सिंह
शहीद नीलाम्बर पीताम्बर को लेकर उपायुक्त पलामू के बाद अंचलाधिकारी आशीष अग्रवाल से पाँकी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी डॉक्टर बी एन सिंह मिले
डॉक्टर बी एन सिंह ने कहा कि जिस जगह पर फांसी हुई है उस जगह चाहे किसी का रैयती जमीन ही क्यों न हो सरकार माइंस के लिए अरबो अरब रु. खर्च कर जमीन खरीदती है तो ईस मिटटी के लिए शहीद हुए नीलांबर पितांबर के लिए क्यों नहीं खरीद सकती सरकार स्मारक के लिए भी जमीन खरीद कर स्मारक बनाने कि जिमेवारी ले
तो वहीं पर आईएएस प्रशिक्षु सह अंचलाधिकारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि शहीद नीलाम्बर पीताम्बर को जहाँ फांसी दी गई थी और जहाँ दफनाया गया था उस जमीन कि जाँच कि जा रही है और जाँच के बाद उस जगह पर स्मारक बनाया जाएगा
मौके पर पाँकी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी डॉक्टर बी एन सिंह,रूद्र शुक्ला, जन संग्राम मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष युगल पाल, कमेश यादव, शत्रुघ्न आजाद, दिग्विजय पासवान, शिवनाथ मेहता सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें
नीलांबर पीतांबर पुर से प्रेम कुमार का रिपोर्ट