पाकी विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने किया प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण का किया शिलान्यास
पलामू जिला के नीलांबर पितांबर पुर प्रखंड अंतर्गत पिपरा खुर्द पंचायत में सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण का आधारशिला पूजा अर्चना कर पाकी विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशिभूषण मेहता ने किया वही यहां पर उपस्थित लोगों ने बताया कि यहां पर उप स्वास्थ्य केंद्र बन जाने से लोगों को बहुत राहत होगी छोटा सा बुखार सर्दी के बाद नीलांबर पीतांबर पुर जाना पड़ता है समुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र बनने से नीलांबर पीतांबर पुर और मेदिनीनगर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा वही मौके पर पाकी विधायक ने कहा कि हम हर क्षेत्र में विकास का काम करेंगे और लोगों को इस उप स्वास्थ्य केंद्र के बन जाने से स्थानीय ग्रामीणों को यहां से बेहतर इलाज की सुविधा दी जाएगी इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि लाला यादव अजय पासवान छोटे लाल सोनी कुलदीप यादव मनदीप मेहता प्रकाश मेहता सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे
नीलांबर पीतांबर पुर से प्रेम कुमार का रिपोर्ट