आगरा ब्रेकिंग
आगरा आपको बता दें कि एक शराबी युवक को महिला छेड़ना महंगा पड़ गया, महिला ने शराबी युवक को रोड़ पर डालकर धुनाई करदी, आपको बता दें कि पूरा मामला आगरा के बिचपुरी ब्लॉक के अंतर्गत SBI बैंक के पास की घटना बताई जा रही है ।जहां पर एक शराबी युवक ने गाली देकर महिला को छेड़ने का प्रयास किया तो महिला ने युवक की ताबड़तोड़ धुनाई कर दी,
वहीं खड़े किसी युवक ने वीडियो बना वायरल कर दिया।