बक्सर लोजपा ( रामविलास) के जिला मिडिया प्रभारी सह जिला सदस्यता अभियान प्रभारी ठाकुर भानुशंकर सिंह व उनके भाई पर घात लगाए अपराधियों ने जानलेवा हमला किया ।हमला देशी कट्टा, धारदार हथियार व हाकी से किया गया ।जिसमें पैर छाती व रीढ चोटे आई ।तत्काल सदर अस्पताल बक्सर में इलाज करवाया गया ।इस धटना की खबर मिलते ही बक्सर लोजपा ( रामविलास) के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी अखिलेश कुमार सिंह ने सदर अस्पताल पहुंच डॉक्टर से इलाज की जानकारी ली ।जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने सदर अस्पताल से ही बक्सर पुलिस अधीक्षक व औधोगिक थाना प्रभारी से दुरभाष पर धटना की जानकारी दी ।
और तत्काल अपराधियो को गिरफ्तार करने की मांग की ।एस पी बक्सर ने अश्वासन दिया की तत्काल दोषियो पर कार्रवाही व उनलोगो को गिरफ्तार किया जाएगा ।जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा की नीतीश कुमार की सरकार मे अपराधी बेलगाम हो गए है ।बिहार के मुखिया नीतीश कुमार का शासन प्रशासन पर से इकबाल खत्म हो गया है ।बिहार मे लोजपा के बढ रहे जनाधार से नीतीश कुमार की बेचैनी बढी हुई है । लोजपा नेताओ को टार्गेट कर परेशान किया जा रहा है ।जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा की अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है की दिनदहाड़े किसी को मारना चोरी करना लूट मचाना आम बात हो गई है ! पुलिस प्रशासन मौन है!
इस घटना से बक्सर लोक जनशक्ति पार्टी ( रा) के कार्यकर्ताओं में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष है हम पुलिस प्रशासन से यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ा जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
अखिलेश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष, लोजपा ( रामविलास) बक्सर