एनएसएस की छात्राओं का आईएमआई व पोलियो टीकाकरण अभियान के लिए किया अभिमुखीकरण

एनएसएस की छात्राओं का आईएमआई व पोलियो टीकाकरण अभियान के लिए किया अभिमुखीकरण

आलोक कुमार सिंह, वाराणसी

वाराणसी, 03 मार्च 2022 – बसंत कन्या महाविद्यालय में गुरुवार को मिशन इन्द्रधनुष (आईएमआई) 4.0 और पल्स पोलियो अभियान को लेकर अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वीएस राय की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान कॉलेज के एनएसएस के छात्राओं को अभियान के दौरान सहयोग करने को लेकर अभिमुखीकरण किया गया। उन्हें बताया गया कि क्षेत्र के कुल 15 हाई रिस्क एरिया में एनएसएस के छात्रों को किस तरह परिवारों को मोबिलाइज कर उनका वैक्सीनेशन कराना है, इसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। इस मौके पर करीब 300 बच्चे शामिल थे। इसमें मुख्य रूप से यूनिसेफ से डीएमसी डॉ शाहिद, ब्लॉक समन्वयक तबरेज, सबा और अस्मिता चाइल्ड लाइन के फादर मायजू मैथ्यू की अहम भूमिका रही। इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अशफ़ाक नगर की प्रभारी डॉ जैसमीन भी उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!