डीसीएम ने स्कूल बस में मारी टक्कर, चालक हुआ घायल
बडा हादसा होते होते टला
भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरथना कन्नौज हाईवे पर ग्राम गुरैयावरहो की मोड़ पर डीसीएम ने नगरिया सरावा में स्थित एक स्कूल के बच्चो से भरी बस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस में सवार स्कूल के छात्र छात्राएं दुर्घटना का शिकार होने से बाल बाल बच गए। लेकिन बस का चालक जिसका नाम राजू बताया जा रहा है घायल हो गया है।
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने डीसीएम चालक को हिरासत में लेकर कारवाही शुरू कर दी है।
आपको बता दे इटावा कन्नौज हाईवे पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों का कहर देखने को मिलता है। जिससे आए दिन हादसे होते रहते है।
गरीमत की बात यह रही कि बस में सवार स्कूली बच्चे दुर्घटना का शिकार होते होते बच गए। लेकिन स्कूल की बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। और बस का चालक राजू घायल हो गया।
रिपोर्ट – नितिन दीक्षित, भरथना