एन एच 39 पर एक और बस हुई दुर्घटनाग्रस्त यात्रियों से भरी सैफ ट्रेवल्स बस कर्थुआ में पलटी 9 सामान्य , 4 गंभीर रूप से घायल

R9.भारत नेशनल न्यूज़ चैनल
ब्यूरो सिंगरौली मध्यप्रदेश
अमित कुमार पाण्डेय

एन एच 39 पर एक और बस हुई दुर्घटनाग्रस्त
यात्रियों से भरी सैफ ट्रेवल्स बस कर्थुआ में पलटी
9 सामान्य , 4 गंभीर रूप से घायल
घटना स्थल पर पहुंचे डीएम, एसपी सीईओ व एडीएम
राष्ट्रीय राजमार्ग 39 का खस्ताहाल बन रहा दुर्घटना का कारण

दो दिन के अंतराल में हुये दो हादसे

सिंगरौली-
जिला मुख्यालय से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर जियावन थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के कर्थुआ बाईपास के पास हनुमना से वैढ़न जा रही सैफ ट्रेवल्स बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में 12 यात्री घायल हो गए जिनमे से 3 यात्रियों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। दो दिन के अंतराल में हुई दूसरी बस दुर्घटना से प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठने लगा है। एनएच 39 में लगातार हो रहे सड़क हादसों का जायजा लेने सिंगरौली कलेक्टर , एसपी व 3 एसडीएम घटना स्थल पर पहुंचे।

घटना की जानकारी में देवसर टी आई कपूर त्रिपाठी ने बताया कि सैफ ट्रेवल्स बस क्रमांक MP 17 P 0977 यात्रियों को लेकर हनुमना से वैढ़न जा रही थी कि जैसे ही सायं 4 बज कर 20 मिनट पर एन एच 39 पर स्थित कर्थुआ बाईपास के पास पहुंचती है कि तेजगति होने से सड़क में पहले से पड़े गड्ढे में चक्का जाने से बस अनियंत्रित होकर दुर्घनाग्रस्त हो गयी। हादसे में कुल 12 यात्री घायल हो गए जिन्हें त्वरित उपचारार्थ देवसर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां 3 की हालत गंभीर होने से उन्हें उपचारार्थ जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर वैढ़न रेफर कर दिया गया। गौरतलब हो कि 2 मार्च को एनएच 39 में ही देवसर के गुर्जर ढाबा के पास द्विवेदी बस के पलटने से 35 यात्री घायल हो गए थे और उस घटना के दूसरे दिन आज कार्रथुआ बाईपास के पास सैफ ट्रेवल्स बस दुर्घनाग्रस्त हो गयी।

तेज रफ्तार व ओवरटेक घटना का प्रमुख कारण- डीएम

राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर दो दिन के अंतराल में हुई दो बस दुर्घटना के कारण का पता लगाने सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह, सीईओ साकेत मालवीय, वैढन एसडीएम ऋषि पवार, देवसर एसडीएम आकाश सिंह व चितरंगी एसडीएम नीलेश शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे। डीएम सिंगरौली श्री मीना ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंच कर राष्ट्रीय राजमार्ग 39 का अवलोकन किया लेकिन दोनों बस हादसे का प्रमुख कारण तेजरफ्तार व ओवटेक करना रहा है।

4 गंभीर व 9 सामान्य घायल

कर्थुआ बाईपास सैफ ट्रेवल्स दुर्घटना में ममता मिश्रा 35 वर्ष , कल्पना मिश्रा 22 वर्ष दिलीप 22 वर्ष व श्रवण गुप्ता 14 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें बेहतर उपचारार्थ जिला चिकित्सालय रेफर किया गया जबकि सामान्य रूप से घायल जुलेख खातून 55 वर्ष, अंजली मिश्रा 5 वर्ष ,अनामिका मिश्रा 35 वर्ष, प्रवीण मिश्रा 50 वर्ष, गायत्री 37 वर्ष, काशी प्रसाद 65, मोतीलाल केवट 43, जीवा मिश्रा 3 वर्ष को देवसर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!