सरकार जल्द भूमिहीन पर्चा धारियों का जमीन पर कब्जा दिलाये:कमेश सिंह

सरकार जल्द भूमिहीन पर्चा धारियों का जमीन पर कब्जा दिलाये:कमेश सिंह
आज दिनांक 5 मार्च 2022 को अखिल भारतीय किसान महासभा की नेतृत्व में ग्राम गेठा में ग्रामीण बैठक किया गया इस बैठक में कई लोगों ने किसान महासभा का सदस्यता ग्रहण किया इस बैठक में अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव कमेश सिंह चेरो ने कहा कि आज तक भूमिहीन पर्चा धारियों को कई गांव में जमीन तो मिल गया रसीद भी कट गया ऑनलाइन भी हो गया लेकिन गरीबों की हाथ में जमीन नहीं मिला कई जगह उदाहरण है नीलाम्बर -पीताम्बर पुर प्रखंड के ग्राम गेठा में 80 परचा धारी भूमिहीन गरीब दलितों को 1996 में पर्चा मिला हुआ है अभी तक इन लोगों की जमीन का सीमांकन कराकर कब्जा नहीं कराया गया स्थानीय विधायक चुनाव के समय बहुत बड़ा बड़ा वादा किए थे लेकिन इन गरीबों के पास जमीन पर कब्जा कराना दूर की बात है इनके यहां आना और मिलना भी नहीं चाहते उन्होंने कहा अखिल भारतीय किसान महासभा भाकपा माले हर समय हक अधिकार जमीन की लड़ाई लड़ती है और लड़ती रहेगी उन्होंने कहा की आगामी 5 अप्रैल को मेदनीनगर में अखिल भारतीय किसान महासभा का राज्य स्तरीय सम्मेलन में नीलाम्बर पीताम्बर पुर से भारी संख्या में किसान मजदूर भाग लेंगे उन्होंने कहा की ग्राम लोटवा गेठा राम सागर शहीत अमवा कई गांव में गरीबों की जमीन दबंग लोग के कब्जे में है इस इलाके के विधायक से लेकर प्रशासन तक की कानों में जूं तक नहीं रेंगता है इससे गरीब गुरुओं में मजदूर किसानों में काफी गुस्सा है अखिल भारतीय किसान महासभा एवं भाकपा माले आगे भी इस तरह के लड़ाई ओ को लड़ा है और आने वाले दिनों में भी लड़ेगी इस बैठक में भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य एवं झामस के प्रभारी कामरेड नर्वदेश्वर सिंह भाकपा माले के नीलाम्बर पीताम्बर पुर प्रखंड के वरिष्ठ साथी मोहम्मद उस्मान के अलावे मनोगी मांझी अर्जुन भूइया नागेंद्र मेहता रिंकू भूइया हरिहर भुइया बबलू भुइया शीला कुमार सविता देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें

नीलांबर पीतांबर पुर से प्रेम कुमार का रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!