R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज चैनल
नीरज कुंजाम तहसील रिपोर्टर
बीजाडांडी जिला मंडला
मोबाइल नम्बर 6260821626
ओला वृष्टि से दलहन फसलों को हुआ भारी नुकसान
जनपद क्षेत्र नारायणगंज के अंतर्गत 49 पंचायत है जहां 95% लोगों की अर्थ व्यवस्था सिर्फ कृषि मे आधारित है!जहा लोगों की रोज़ी-रोटी सिर्फ कृषि से जुड़ी हुई है! उस क्षेत्र का असिंचित भूमि वाला किसान भगवान भरोसे पकने वाली दलहन फसल के नष्ट हो जाने से परेसान है! जिस किसानो की रोजी रोटी कृषि से जुड़ी है उन किसानो के सामने आज आपनी आजीविका चलाना मुस्किल हो रहा है! अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से बोनी शुरु की फसल उग कर तैयार ही हुई थी कि मौसम ने करवटें बदल ली ठंड का दौर शुरू हुआ पारा इतना नीचे गिरा की बोनी किए दलहन फसल पाले की चपेट में आगई,जैसे – तेसे आधी बची फसल पक कर तैयार हुई ! और कुछ दिनों पहले आई बिना मौसम बरसात के साथ हुई आति ओला वृष्टि से दलहन फसल को भारी नुकसान उठाना पड़ा रहा है!किसानो की पूरी फसल नष्ट हो चुकी,पानी एव जल भराव के कारण अंकुरित हो कर फसल खेतों मे ही सड़ रही है! किसानो द्वारा खेती मे किए गए खर्च लागत का आधा भी उसके हाथ आने की उम्मीद नहीं है,दलहन फसल का उत्पादन गिरने से छोटे किसानो की स्तिथि दयनीय हो चुकी है! आज किसानो के सामने बीज,बोनी का खर्च, खाद, कीटनाशक दवा,मेहनत निकालना मुस्किल प्रतीत होता है!