रिपोर्टर- अनुज रघुवंशी
लोकेशन- गंजबासौदा
स्लग- श्रीमद् भागवत कथा का समापन आज
एंकर- गंज बासौदा ड्रीम सिटी कॉलोनी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा कथावाचक राधिका किशोरी ने बताया भगवान कण कण में बसते हैं बस प्रकट करने के लिए भगवान के प्रति प्रेम आस्था का भाव होना चाहिए उन्होंने बताया हमें आंतरिक सुंदरता को देखना चाहिए बाहरी सुंदरता को नहीं उन्होंने कहा कि यशोदा मैया ने पूतना की बाहरी सुंदरता देखी और कृष्ण को पूतना की गोद में दे दिया राधिका किशोरी जी ने कहा भगवान की लीलाओं में व्यक्ति को आनंद खोजना चाहिए
वाइट- कथावाचक राधिका किशोरी जी
वाइट- कथा समिति सदस्य