सतगावा से कौशल पाण्डेय की रिपोर्ट
बाईट-रतनेश कुमार सी एफ प्रभारी सतगावा
सतगावा प्रखंड के राजावर पंचायत के ग्राम रेंगैनिया मे मनी वाई सी एफ एल वितीय सक्षारता केन्द्र लगाया गया है।ये
भारतीय रिर्जव बैंक की परियोजना है।इसका संचालन सव्धार फीनएक्सेस नाम की संस्था द्वारा बैंक आफ इंडिया की मददत से किया जा रहा है।
।ये गाव स्तर पर जाकर लोगो के वितीय सक्षारता जा रहा है
वितीय साक्षरता इसलिए कर रहे है की वितीय समावेसी किया जा सके।
।इसमे बैक के बारे जानकारी दिया जाता है।बैक का लेन देन क्या है व्यवहार क्या है।सरकारी योजना के बारे मे जानकारी दिया जाता है जनधन खाता क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना क्या है प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना क्या है आर डी खाता क्या है एफ डी खाता क्या है सुकन्या समृधृ योजना के बारे मे जानकारी दी जाती है।