संचार इंडिया न्यूज़ के पत्रकार धनंजय तिवारी को जन्मदिन की पलामू वासियों ने दिया बधाई
पलामू – उंटारी रोड थाना ग्राम कुटमु के निवासी संचार इंडिया न्यूज़ के उप संपादक धनंजय तिवारी का जन्म 5 मार्च 1997 में उंटारी रोड के पावन पवित्र धरती पर हुआ था। हर साल की भांति इस वर्ष भी दिनांक 5 मार्च 2022 दिन शनिवार को बहुत ही धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया गया। बताते चलें कि उनका जन्मदिन पर पत्रकार एंव पलामू वासियों ने बधाई दिया है। एवं लम्बी उम्र की कामना किया। पत्रकार तिवारी ने बहुत ही कम उम्र में पत्रकारिता में काफी लगाव रखते हैं। एवं एक्सपीरियंस भी है। उन्होंने पलामू जिले के डालटनगंज में रह कर पत्रकारिता करते हैं। एवं बहुत ही इमानदारी से खबर को प्रकाशित करते हैं।उनका जन्मदिन पर सभी लोगों ने बहुत-बहुत बधाई देकर उनका मनोबल और बढ़ाया है