मानक विहीन सामग्री से हो रहा खड़ंजे का निर्माण
एक तरफ केंद्र सरकार व राज्य सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत के नारे लगा कर वाहवाही लूट रही है वही ग्राम प्रधान व ब्लॉक के कुछ भ्रष्ट अधिकारी सरकार की इस मंशा पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं ताजा मामला मछरेहटा विकासखंड की ग्राम पंचायत बरसंधिया का है जहां मिलक से रघुनाथपुर जाने वाले मेन मार्ग से बरसंधिया ग्राम जाने चकरोड पर खरंजा का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें जो निर्माण में इंटर प्रयोग किया जा रहा है वह मानक के बिल्कुल विपरीत है सरकार तो अच्छे इंटे के पैसे देती है पर भ्रष्ट ग्राम प्रधान ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में पीले हीटा का प्रयोग कर खड़ंजा का निर्माण करवा रहे हैं इस संबंध में जब खड़ंजा लगाते हुए मिस्त्री से पूछा तो उन्होंने बताया कि हमें पता नहीं ग्राम प्रधान जयपाल सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि खड़ंजा में सीधा खंजड का प्रयोग किया जा रहा है साथ ही उन्होंने बताया कि हमारा भट्ठा तो है नहीं जो हम पूरी जानकारी आपको दे सकें अब देखना यह है इस मामले में प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई करता है या ऐसे ही पूरी पंचायत भ्रष्टाचार में डूबी रहेगी
ललित कुमार R9 भारत