“टयूबवैल से मोटर व ट्रांसफार्मर चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार, 02 लाख का सामान बरामद”

“टयूबवैल से मोटर व ट्रांसफार्मर चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार, 02 लाख का सामान बरामद”

थाना सिखेडा, जनपद मुजफ्फरनगर

अवगत कराना है कि विगत कई दिनों से थानाक्षेत्र सिखेडा में अज्ञात चोरों द्वारा नलकूप से मोटर व बिजली का सामान चोरी की घटनाओं को कारित किया जा रहा था।
दिनांक 04.03.2022 की रात्रि को थाना सिखेडा पुलिस द्वारा 04 चोर अभियुक्तों को कृष्णांचल फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार करते हुए थाना सिखेडा पर पंजीकृत चोरी के अभियोगों का सफल अनावरण किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-
1. इरशाद पुत्र अब्दुल हकीम निवासी सुजडू थाना कोतवाली नगर, हाल निवासी राबिया का मकान ग्राम जडौदा थाना मन्सूरपुर मुजफ्फरनगर
2. मोहित पुत्र ओमसिंह निवासी ग्राम जडौदा थाना मन्सूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर
3. राजेन्द्र पुत्र मेहनती निवासी ग्राम संधावली थाना मन्सूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर
4. फरमान पुत्र रिजवान निवासी कैथोडा थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर हाल कबाडी का गोदाम कामरान राणा वहलनाचौक

बरामदगीः-
➡️02 मोटरसाइकिल- बिना नंबर
➡️01 छोटा हाथी UP 20 AT 4996
➡️01 तंमचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 चाकू
➡️03 ट्रांसफार्मर की बाडी
➡️प्लास्टिक के कट्टे में ट्रांसफार्मर के अन्दर का टूटा हुआ सामान
➡️20 लीटर ट्रांसफार्मर का तेल
➡️03 बिजली की मोटर की बाडी व 01 मोटर का रोटर
➡️10 मीटर समर्सेबिल का केबिल
➡️02 स्टार्टर टूटे हुए
➡️12 पाने छोटे-बडे, 02 चाबी, 02 प्लास, 01 घन, 01 हथौडा, 01 सब्बल, 01 दस्ताना

नोट:- गिरफ्तार अभियुक्तगण जनपद के विभिन्न स्थानों से टयूबवैल के मोटर व स्टार्टर चोरी कर उन्हे बेच देते थे।
गिरफ्तार अभियुक्त इरशाद उपरोक्त थाना कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिस पर विभिन्न धाराओ में 02 दर्ज से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।

मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!