हिरौदी ग्राम पंचायत के कठोता गांव वालो में बाउंड्री वॉल के काम मे भारी आक्रोश

हिरौदी ग्राम पंचायत के कठोता गांव वालो में बाउंड्री वॉल के काम मे भारी आक्रोश

R9 Bharat
National News Channel
Crime Buero Chief Satna

Sudhir Mishra

हिरौदी ग्राम पंचायत के अंतर्गत कठौता गांव में बाउंड्री वॉल का काम चल रहा था जिसमें से गांव वाले देखने गए तो ठेकेदार द्वारा और गांव वालों के बीच हाथापाई की स्थिति बनी रही पूरा गांव काम से ना खुश है आपत्ति जताई जा रही है गांव वालों का कहना है कि अगर एक-दो दिन के अंदर काम बंद नहीं होता है तो हड़ताल किया जाएगा गांव वालों द्वारा आज 181 शिकायत हुई है तत्कालीन सचिव रमेश यादव द्वारा भारी भ्रष्टाचार का काम चल रहा है 2000000 की बाउंड्री वॉल लोकल बालो वा ईटा सही तरीके के नहीं लगाया जा रहा है जिसमें से ग्रामीण नाखुश हैं

ग्रामीण गिरवर सिंह द्वारा बताया गया है कि कम मात्रा में सीमेंट वा घटिया किस्म के ईटा उपयोग किया जा रहा है

ग्रामीण लल्लू सिंह द्वारा बताया गया है कि जेसीबी मशीन द्वारा गड्ढा खाना गया है वा गांव वालों को काम नहीं दिया जा रहा है

ग्रामीण सुधीर सिंह जायसवाल द्वारा बताया गया है कि गांव वालों को काम नहीं दिया जा रहा है बाहरी लोगों को काम दिया जा रहा है सब काम ठीक है से चल रहे हैं जेसीबी लगाकर गड्ढे खाने जा रहे हैं

ग्रामीण राजाराम साहू द्वारा बताया गया है कि काम देखने गए थे आज जिसमें से मिस्त्री व ठेकेदार द्वारा हमला किया गया गांव वालों के बीच हाथापाई की है

तत्कालीन सचिव रमेश यादव गौशाला का पैसा का बंदरबांट किया गया है समूह संचालक द्वारा बताया गया है 2 साल से समूह का पैसा नहीं है मिला हमको जानकारी के अनुसार 1 लाख 80 हाजर पैसा निकाला गया है चपरासी के खाते से

हिरौदी ग्राम पंचायत की जनता चाहती है कि जो पहले प्रभारी सचिव सुनील द्विवेदी थे उनको फिर बुलाया जाए हिरौदी ग्राम पंचायत में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!